BB9: Lights Off होते ही करीब आए कपल्स, सामने आईं इंटीमेट PHOTOS

image image image

कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस डबल ट्रबल' में रियल लाइफ कपल्स अब खुलकर रोमांस करने लगे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं सुयश राय-किश्वर मर्चेंट और कीथ सेकुएरा- रोशेल मारिया राव की।

दोनों ही कपल्स की कुछ इंटीमेट फोटोज सामने आई हैं। ये फोटोज उस समय की हैं, जब रात लाइट्स ऑफ हो जाती हैं और सभी कंटेस्टेंट्स सोने चले जाते हैं। हालांकि, घर के अंदर लगे 80 कैमरे इस दौरान भी कंटेस्टेंट की निगरानी करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है, जैसे इन दोनों कपल्स को इसकी कोई परवाह नहीं।

खैर, 'बिग बॉस' के घर में इंटीमेट होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल, अरमान कोहली और तनिषा मुखर्जी की इंटीमेट फोटोज सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

0 comments: