Poonam Pandey की तरह इस मॉडल ने भी किया न्‍यूड होने का ऐलान

89102607-AF72-4910-BB19-2A993C134950

एक मॉडल ने अपने करियर का सबसे बड़ा दांव खेला है, जिसे भारत सहित कई देशों में कई दफा खेला जा चुका है। इटली की एक मॉडल ने ऐलान किया है कि बचपन से उसकी पसंदीदा फुटबॉल टीम यदि अगले राउंड में जाती है तो इसके समर्थन में वह अपने सारे कपड़े उतार देंगी। इसी तरह बॉलीवुड एक्ट्रेस-मॉडल पूनम पांडे ने भी भारतीय टीम के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने का ऐलान किया था।

इटली की फ्रांसिस्का कैसुला वहां का जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने बचपन से अपनी पसंदीदा टीम कैग्लियारी के समर्थन के लिए यह ऐलान किया है। आपको बता दें कि कैसुला जिस टीम कैग्लियारी का समर्थन कर रही हैं, वो बीते साल हारकर मुख्य दौर के मुकाबलों से बाहर हो गई थी। इस कारण वह लीग डिवीजन में पहुंच गई थी।

0 comments: